बस्ती: शहर की सूरत संवारने के लिए शनिवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जहां वित्तीय वर्ष 2021-22 का आय और व्यय का बजट प्रस्ताव पास किया गया. नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने बताया कि बजट में 82 करोड़ छह लाख 16 हजार 663 रुपये का बजट पास हुआ. उन्होंने बताया कि इस धनराशि को नगर के विकास पर व्यय किया जाएगा, वार्डों में लोगों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा, सभासदों ने अध्यक्ष के वित्तीय पावर सीज करने की उठाई मांग
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया. सभासदों ने अध्यक्ष के वित्तीय पावर सीज करने की भी मांग उठाई.
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में हंगामा
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी वार्डों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सफाई व्यवस्था में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वार्डों में सफाई पर कार्य करते रहें. कहीं पर कूड़ा इक्ट्ठा न होने पाए, बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा बना रहता है, इसके लिए सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.