उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: राम मंदिर फैसले को लेकर प्रभारी मंत्री ने जताया जनता पर भरोसा - राम मंदिर केस

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास और बस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि देश की जनता बहुत समझदार है. जो भी फैसला देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा.

ग्राम्य विकास और बस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह.

By

Published : Nov 6, 2019, 12:22 PM IST

बस्ती:राम मंदिर को लेकर फैसले की करीब आती घड़ी के साथ-साथ प्रदेश में गर्माहट नजर आने लगी है. जिलों में प्रशासन किसी भी परिस्तिथि से निपटने की तैयारी में जुट गया है. इसी कड़ी में जिले की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यहां राम मंदिर के फैसले का मुद्दा छाया रहा.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री मोती सिंह.
दरअसल प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं बस्ती जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने सर्किट हाउस में सुप्रीम कोर्ट की ओर से आने वाले फैसले को लेकर सरकार की चिंता से अफसरों को अवगत कराया. कानून व्यवस्था के लिए उनको सहेजने के साथ ही हिदायत भी दी.
देश की जनता बहुत समझदार है

प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि देश की जनता बहुत समझदार है. जो भी फैसला देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया जाएगा वो सर्वमान्य होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. हालांकि प्रशासन को बेहद सतर्क रहना होगा. जनता का सर्वोच्च न्यायालय में पूर्ण विश्वास है. ऐसे में फैसले का सभी सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्रशासन को होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम मुख्यालय का किया उद्घाटन

बस्ती के दो संगीन मामलों की विशेष रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. पुलिस विवेचना कर रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने पुलिस मित्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया. मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि शासन की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाए, साथ ही उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाएं.
-राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details