उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: एटीएम काटकर 28 लाख उड़ा ले गए चोर, सोती रही पुलिस - 30 लाख की चोरी

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोमवार देर रात को एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 28 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो टूटा एटीएम देखकर पुलिस को सूचना दी गई.

ETV Bharat
चोरों ने एटीएम काट कर की लाखों की चोरी.

By

Published : Dec 31, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 2:49 AM IST

बस्ती: ICICI बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था. इस बीच अपराधियों ने फिर एक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 28 लाख की चोरी करके पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है.

चोरों ने एटीएम काट कर की लाखों की चोरी.

एटीएम को काटकर लाखों की चोरी

  • मामला जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्खिन दरवाजा पर स्थित एसबीआई एटीएम का है.
  • जहां एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 28 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया.
  • सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो टूटा एटीएम देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
  • बैंक मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि जब वो सुबह नौ बजे बैंक पहुंचे.
  • एटीएम को टूटा हुआ देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
  • बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में लगभग 28 लाख रुपये चोरी किये गए हैं.

इसे भी पढ़ें-आरक्षण विधेयक पास होने के साथ, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

रात में गैस कटर से काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हम फिलहाल जांच कर रहे हैं और स्टाफ से भी पूछताछ कर रहे है. जांच के बाद ही पता चलेगा की कितने की चोरी हुई है.
-हेमराज मीणा, एसपी

Last Updated : Jan 1, 2020, 2:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details