बस्ती: ICICI बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था. इस बीच अपराधियों ने फिर एक चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 28 लाख की चोरी करके पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिया है.
एटीएम को काटकर लाखों की चोरी
- मामला जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्खिन दरवाजा पर स्थित एसबीआई एटीएम का है.
- जहां एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 28 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया.
- सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो टूटा एटीएम देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
- बैंक मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि जब वो सुबह नौ बजे बैंक पहुंचे.
- एटीएम को टूटा हुआ देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
- बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम में लगभग 28 लाख रुपये चोरी किये गए हैं.