उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में पुलिस की नाक के नीचे से चोर ATM काटकर उड़ा ले गए पैसे, वीडियो आया सामने

बस्ती में थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर चोर पैसे उड़ा ले गए. पुलिस को घटना की जानकारी सुबह मुंबई हेडक्वॉटर से मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
बस्ती में एटीएम काटकर कैश चोरी

By

Published : Jan 10, 2023, 7:55 PM IST

घटना की जानकारी देते एसपी आशीष मिश्रा

बस्तीः जिले के चोरों में पुलिस के खौफ के सारे दावें सोमवार को धवस्त हो गए. थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने बड़ी ही बेफिक्री से एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसे चुराया और चलते बने और पुलिस को इसकी हवा तक नहीं लगी. एटीएम से पैसों की चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें चोर बिना डरे एटीएम के पास आकर एटीएम को खाली कर गायब हो गए. ऐसे में सवाल यह भी खड़ा होता है कि सर्द रात में जहां पुलिस के आलाधिकारी रातभर पेट्रोलिंग का दावा करते है. वहीं, थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर एटीएम उड़ा ले जाना पुलिस के सारे दावों पर पानी फेर रहा है.

ये भी पढ़ेंःहोमगार्ड की पत्नी और बेटे को दबंगों ने की जमकर पिटाई, वारदात में CCTV में कैद

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार मुबंई से पुलिस को सूचना मिली की बस्ती स्थित उनके एटीएम में अलार्म बज रही है. इसी बीच उधर से गुजर रहे राहगीरों ने कप्तानंगज पुलिस को सूचना दी कि कप्तानंगज चौराहे के पास एटीएम के केबिन से धुआं निकल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया.

एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर नगदी चोरी की गई थी. चोरों ने एटीएम के साथ-साथ मशीन में लगे मॉनिटर डिस्प्ले को भी उड़ा ले गए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एसपी ने बताया कि एटीएम के कैश चेस्ट में कितने रुपए थे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. लेकिन बैंक के अनुसार रात में ही 20 लाख रुपये एटीएम में डाले गए थे. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में छात्रा की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details