बस्ती:जिले के वाल्टरगंज से बभनान मार्ग का एक मामला सामने आया है. भूलेख में सड़क का जिक्र कहीं भी नहीं है. बावजूद इसके 49 लाख की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. आज से 35 साल पहले पक्की सड़क लगभग तीन मीटर की बनाई गई थी, जिसका चौड़ीकरण किया जा रहा है. किसानों की माने तो निर्माण कार्य के दौरान किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 25 किलोमीटर की सड़क में 500 मीटर सड़क का कार्य विवादित है. इस वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ है.
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरौली बाबू से चाईबारी तक किसानों ने आरोप लगाया कि सदर एसडीएम आशा राम ग्रमीणों से वार्ता करने पहुंचे थे. ग्रमीणों से बातचीत के दौरान मुआवजा न मिलने तक सड़क पर निर्माण कार्य रोकने के लिए सिफारिश की. साथ ही यह अवगत कराया कि सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार विकास जैन के माध्यम से कराया जा रहा है. इस सड़क का अभिलेखों में कहीं पक्की सड़क का जिक्र नहीं है. इस मामले में उच्च न्यायालय में वाद दाखिल है. इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन विभाग के पास कोई दस्तावेज नहीं है. अभी तक कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. किसानों ने सदर एसडीएम पर जबरन जमीन पर सड़क बनाने का गंभीर आरोप लगाया है.