उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: डीसीएम का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 20 घायल, चार की हालत नाजुक

यूपी के बस्ती जिले में डीसीएम का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया. डीसीएम का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया. यह डीसीएम दिल्ली से बिहार जा रहा था. हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमे चार की हालत गंभीर बतायी जा है.

डीसीएम का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा
डीसीएम का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा

By

Published : Mar 29, 2020, 11:53 PM IST

बस्ती: जनपद में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां डीसीएम का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस डीसीएम में लगभग 35 लोग सवार थे. इसमे से 20 लोग घायल हो गए, जिनमे चार की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.

डीसीएम का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा

दरअसल, जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैन पुरवा फ्लाई ओवर पर डीसीएम का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया. यह डीसीएम दिल्ली से बिहार जा रहा था. इसमे लगभग 35 लोग सवार थे. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिसमें चार की हालत नाजुक है.

वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जिले के आलाधिकारियों ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं 16 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बिहार भेज दिया गया है.

डॉक्टर सभी घायलों का इलाज कर रहे हैं. चार लोग गम्भीर हैं, जिनको जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए और बड़ी जगह भेजा जायेग. जो लोग प्राथमिक उपचार के बाद ठीक थे, उन्हें बिहार के लिए भेज दिया गया है.
-पंकज कुमार, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details