बस्तीःजिले में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) द्वारा भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में रालोद के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. विकास क्षेत्र रुधौली के हनुमान गंज बाजार में आयोजित भाईचारा सम्मेलन का जिला रालोद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गमछा बांटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय महासचिव युवा व प्रवक्ता ऐश्वर्य राज सिंह ने सम्मेलन में मख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐश्वयर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं ले रही है. केवल किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है और यही काम लगभग 7 साल से करती आ रही है.