बस्ती:गुरुवार को बसहवा साई मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. राफेल को लेकर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने देश को गुमराह किया है. देश के प्रधानमंत्री पर इस तरह की ओछी टिप्पणी सार्वजनिक तौर पर करना गलत है. उन्होंने कहा कि राहुल जानते थे कि वो संवैधानिक तौर पर गलत हैं, इसलिए सजा के डर से उन्होंने माफी मांग ली.
बस्ती पहुंचीं रीता बहुगुणा जोशी.
'राफेल को लेकर राहुल गांधी ने जनता से बोला था झूठ'
राफेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. अब कांग्रेस और राहुल का झूठ जनता के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मालूम था कि उनका पक्ष कमजोर है. इसलिए उन्होंने पहले ही माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में इतनी ओछी और छोटी बात सार्वजनिक तौर पर करना निंदनीय है. रीता बहुगुणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से बचने के लिए तो राहुल गांधी ने माफी मांग ली है, लेकिन देश की जनता के सामने क्या करेंगे?
'शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का किया अपमान'
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की नौका डूबने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अपमान किया है. महाराष्ट्र की जनता ने यह जनादेश बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को दिया था, लेकिन शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर महाराष्ट्र की जनता के जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि जब बहुमत मिल जाएगा तो हम सरकार भी बना लेंगे.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने गांधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
'सबरीमाला मन्दिर मामले पर टिप्पणी ठीक नहीं'
उन्होंने कहा कि सबरीमाला मन्दिर का मामला भी कोर्ट में है. यह आस्था और विश्वास का मुद्दा है, इसलिए किसी प्रकार की टिप्पणी ठीक नहीं है. जो भी फैसला कोर्ट करेगी वो सबको मान्य होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश मे महिलाओं की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. भ्रूण हत्याएं कम हो गई हैं. लोग अब जागरूक हो रहे हैं. खुद महिलाएं आगे बढ़कर अपने लिए रास्ते बना रही हैं और आगे बढ़ रही हैं.