उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: रजिस्ट्री ऑफिस में कर्मचारियों पर छाया डर का साया - workers working under tree in basti

यूपी के बस्ती में दो माह पूर्व रजिस्ट्री ऑफिस के परिसर में एक पेड़ गिर गया था. जिसकी वजह से कार्यालय के कर्मचारियों को खुले आसमान के नीचे बैठकर काम करना पड़ता है. वहीं उपजिलाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

रजिस्ट्री ऑफिस हरैया

By

Published : Sep 29, 2019, 3:19 PM IST

बस्ती: जिले के हरैया रजिस्ट्री ऑफिस में दो माह पूर्व एक विशालकाय शीशम का वृक्ष गिर गया था, जिसमें कई दस्तावेज लेखक बाल-बाल बचे थे. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी न तो वृक्ष को हटाया गया और न ही बिजली के तार और ट्रांसफार्मर को सम्बंधित विभाग द्वारा ठीक कराया गया.

कार्यालय के बाहर कार्य करने को मजबूर रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी.

प्रशासन की अनदेखी का शिकार रजिस्ट्री ऑफिस
बस्ती के हरैया रजिस्ट्री ऑफिस के परिसर में दो माह पूर्व एक विशालकाय शीशम का वृक्ष गिर गया था. इस वृक्ष की चपेट में आने से कुछ दस्तावेज लेखक चोटिल हो गए थे और उनका ऑफिस भी इस वृक्ष के चपेट मे आने से क्षतिग्रस्त हो गया था. उसी दौरान हाईवोल्टेज का बिजली का तार और ट्रांसफार्मर भी इस वृक्ष की चपेट में आने से टूट गया था. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी न तो वृक्ष काट कर हटाया गया और न ही बिजली के तार और ट्रांसफार्मर को संबंधित विभाग द्वारा ठीक कराया गया, जिसको लेकर दस्तावेज लेखकों में काफी आक्रोश है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: बिना फिटनेस चल रहे 50 हजार वाहनों पर कार्रवाई

दस्तावेज लेखकों का कहना है कि हम लोग इस बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर हैं और सारे दस्तावेज भी भीग रहे हैं. हमने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हरैया से की थी लेकिन अभी तक इस समस्या का निस्तारण उपजिलाधिकारी द्वारा नहीं किया गया. अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी दस्तावेज लेखक आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी.

ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान मे नहीं था. लेकिन अब आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, जल्द ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा.
-जगदंबा सिंह, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details