बस्ती: जिले के हरैया रजिस्ट्री ऑफिस में दो माह पूर्व एक विशालकाय शीशम का वृक्ष गिर गया था, जिसमें कई दस्तावेज लेखक बाल-बाल बचे थे. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी न तो वृक्ष को हटाया गया और न ही बिजली के तार और ट्रांसफार्मर को सम्बंधित विभाग द्वारा ठीक कराया गया.
प्रशासन की अनदेखी का शिकार रजिस्ट्री ऑफिस
बस्ती के हरैया रजिस्ट्री ऑफिस के परिसर में दो माह पूर्व एक विशालकाय शीशम का वृक्ष गिर गया था. इस वृक्ष की चपेट में आने से कुछ दस्तावेज लेखक चोटिल हो गए थे और उनका ऑफिस भी इस वृक्ष के चपेट मे आने से क्षतिग्रस्त हो गया था. उसी दौरान हाईवोल्टेज का बिजली का तार और ट्रांसफार्मर भी इस वृक्ष की चपेट में आने से टूट गया था. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी न तो वृक्ष काट कर हटाया गया और न ही बिजली के तार और ट्रांसफार्मर को संबंधित विभाग द्वारा ठीक कराया गया, जिसको लेकर दस्तावेज लेखकों में काफी आक्रोश है.