बस्तीः जिले में गरीब मरीजों के साथ सहानुभूति रखने के बजाए प्राइवेट नर्सिंग होम(Private Nursing Home) के डॉक्टर जबरिया उनसे वसूली कर रहे हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र के तथास्तु नर्सिंग होम (Tathaastu Nursing Home) में राकेश कुमार नाम के एक शख्स अपने बेटे को लेकर इलाज करने पहुंचे, लेकिन वहां पर उनसे 24 हजार रुपये की वसूली कर ली गई. जबकि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड भी था. डॉक्टरों पर आरोप है कि उन लोगों ने मरीज का अंगूठा भी लगवा लिया और उनसे जबरिया जबड़े के ऑपरेशन का पैसा भी जमा करा लिया.
पीड़ित राकेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रूद्र प्रकाश मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उनके बेटे के ऑपरेशन के लिए 24 हजार कैश ले लिया. इतना ही नहीं जब उन्होंने पैसे देने में देरी की, तो उनके मरीज को कई घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. किसी तरीके से जब उन लोगों ने डॉक्टर के द्वारा मांगे गए रुपए जमा कर दिए, तब जाकर उनके मरीज को तथास्तु नर्सिंग होम से बंधन मुक्त किया गया.