उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राशन की दुकान पर दबंगों ने मचाया उत्पात, मारपीट में दो लोग गंभीर घायल - बस्ती की ख़बर

बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरिसरन शुक्ल गांव में सरकारी राशन की दुकान पर दबंगों ने जबरदस्ती राशन न देने पर जमकर कहर ढाया. इस मारपीट में कोटेदार का बेटा राम आशीष और पवन को गंभीर चोटे आईं.

राशन की दुकान पर दबंगों ने मचाया उत्पात
राशन की दुकान पर दबंगों ने मचाया उत्पात

By

Published : Jul 24, 2021, 10:42 PM IST

बस्तीः जिले के पैकोनिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरिसरन शुक्ल गांव में सरकारी राशन की दुकान पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है. वजह सिर्फ इतनी थी कि इनको राशन नहीं मिला था. इस मारपीट में कोटेदार का बेटा रामआशीष और पवन को गंभीर चोटे आईं हैं. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को जिला अस्पताल बस्ती लेकर आए. जहां पवन की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं रामआशीष का इलाज चल रहा है.

दरअसल रेवटा गांव के सरकारी राशन की दुकान के कोटेदार रामलगन हरिजन ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि हमारे गांव के अनिल कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचे और हमसे जबरदस्ती 2 क्विटल गेहूं मांगने लगे. जबकि उनका राशनकार्ड नहीं है. जिस पर बेटे रामआशीष ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया. जिसके बाद वे बेटे के साथ बदसलूकी करने लगे. देखते ही देखते लाठी-डंडे से उन सभी ने हमला बोल दिया. जिसमें बेटे रामआशीष और पवन को गंभीर चोटें आई हैं. दबंगों ने इस दौरान राशन बांटने वाली मशीन को भी तोड़ दिया. किसी तरह से हम लोग वहां से जान बचाकर भागे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक वो जा चुके थे.

इसे भी पढ़ें- Pornography Case: कानपुर तक फैला है शिल्पा के पति राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी कनेक्शन

वहीं पुलिस ने कोटेदार रामलगन से तहरीर लेकर दंबगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस बारे में जब सीओ हरैया से बात की गयी तो उन्होंने बताया की राशन को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गयी है. पीडित पक्ष से तहरीर लेकर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. दोषियों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी जा रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा. पीड़ित अनुसूचित जाति का है इसलिए इस प्रकरण को मेरे द्वारा विवेचना की जा रही है और गुणदोष को देखते हुये विधिक कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details