बस्तीः जिले के पैकोनिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरिसरन शुक्ल गांव में सरकारी राशन की दुकान पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है. वजह सिर्फ इतनी थी कि इनको राशन नहीं मिला था. इस मारपीट में कोटेदार का बेटा रामआशीष और पवन को गंभीर चोटे आईं हैं. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को जिला अस्पताल बस्ती लेकर आए. जहां पवन की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. वहीं रामआशीष का इलाज चल रहा है.
दरअसल रेवटा गांव के सरकारी राशन की दुकान के कोटेदार रामलगन हरिजन ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि हमारे गांव के अनिल कुमार अपने साथियों के साथ पहुंचे और हमसे जबरदस्ती 2 क्विटल गेहूं मांगने लगे. जबकि उनका राशनकार्ड नहीं है. जिस पर बेटे रामआशीष ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया. जिसके बाद वे बेटे के साथ बदसलूकी करने लगे. देखते ही देखते लाठी-डंडे से उन सभी ने हमला बोल दिया. जिसमें बेटे रामआशीष और पवन को गंभीर चोटें आई हैं. दबंगों ने इस दौरान राशन बांटने वाली मशीन को भी तोड़ दिया. किसी तरह से हम लोग वहां से जान बचाकर भागे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक वो जा चुके थे.