बस्ती: कोरोना संकट के इस समय में घर बैठे लोगों को राशन की कोई कमी न हो, इसके लिए सरकार ने खाद्यान्न योजनाएं चलाई हुई हैं. इसी कड़ी में यूपी में भी अब 15 मई से राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ दाल की जगह एक किलो चना प्रति कार्ड के हिसाब से मिलेगा.
अब दाल की जगह मिलेगा चना
दरअसल लॉकडाउन के बाद से केंद्र सरकार ने सभी कार्ड धारकों को अतिरिक्त प्रति यूनिट 5 किलो चावल और प्रति कार्ड एक किलो दाल देने की बात कही थी, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई शासनादेश न आने के कारण यहां लोगों को अतिरिक्त दाल का लाभ नहीं मिल सका. वहीं अब सरकार ने जिला प्रशासन को केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव है, यहां दाल की जगह चना दिया जाएंगा.
बस्ती: राशन कार्ड धारक गरीबों को 15 मई से दाल की जगह मिलेगा एक किलो चना - दाल की जगह मिलेगा चना
उत्तर प्रदेश के बस्ती में 15 मई के बाद से सभी राशन कार्ड धारक गरीबों को चावल के साथ दाल की जगह एक किलो चना मिलेगा.
अब दाल की जगह मिलेगा चना
इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) रमन मिश्रा ने कहा कि दाल के सम्बंध में मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि जो आवंटन हमें प्राप्त हुआ है वो चने का हुआ है न कि दाल का. इसमें प्रति कार्ड धारक को एक किलो चना नि:शुल्क दिया जाएगा. अभी कोटेदारों की तरफ से उठान नहीं हुआ है, लेकिन 15 मई से पहले उठान करा लिया जाएगा. इसके बाद 15 मई से जो प्रति यूनिट 5 किलो चावल वितरित करना है उसी के साथ ही प्रति कार्ड एक किलो चना वितरित किया जाएगा.