बस्ती: जिले में बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के विरोध में उनके समर्थक उग्र हो गए. इसके बाद पूरे शहर में कई जगह जमकर तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों ने इस दौरान कई रोडवेज बसों को अपना निशाना बनाया. कई बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई. यहीं नहीं उपद्रवियों ने रोडवस पुलिस चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ की और उसकी कुर्सियों और मेज को आग लगा दी. घटना के बाद भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
बस्ती जिले के एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी ऊर्फ कबीर को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में गोली मार मार दी गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना के तुरंत बाद आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. कोतवाली में बीजेपी नेता का शव लेकर छात्र नेता और समर्थक बवाल करने का प्रयास किये, इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई.