उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सड़कों पर उतरे बीजेपी समर्थक, कई जगह उपद्रव और आगजनी - घटना के बाद कई थानों की फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी नेता और एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे शहर में बीजेपी समर्थकों द्वारा कई जगह जमकर तोड़फोड़ की गई.

बीजेपी समर्थकों का उपद्रव और आगजनी.

By

Published : Oct 10, 2019, 4:47 AM IST

बस्ती: जिले में बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के विरोध में उनके समर्थक उग्र हो गए. इसके बाद पूरे शहर में कई जगह जमकर तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों ने इस दौरान कई रोडवेज बसों को अपना निशाना बनाया. कई बसों में जमकर तोड़फोड़ की गई. यहीं नहीं उपद्रवियों ने रोडवस पुलिस चौकी में भी जमकर तोड़फोड़ की और उसकी कुर्सियों और मेज को आग लगा दी. घटना के बाद भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

बीजेपी समर्थकों का उपद्रव और आगजनी.

एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
बस्ती जिले के एपीएन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी ऊर्फ कबीर को शहर के मालवीय रोड स्थित अग्रवाल भवन परिसर में गोली मार मार दी गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कबीर को जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया. जहां डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के तुरंत बाद आक्रोशित भाजपा नेताओं और आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार बताया है. कोतवाली में बीजेपी नेता का शव लेकर छात्र नेता और समर्थक बवाल करने का प्रयास किये, इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई.

क्या है पूरा मामला
दरअसल सुबह दो युवक बाइक पर सवार होकर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अग्रवाल भवन परिसर में पहुंचे. जब तक लोग कुछ समझ पाते एक युवक ने तमंचे से कबीर पर फायर कर दिया. कबीर ने बचने की कोशिश की तो गोली उनके हाथ को छूते हुए सीने में जा लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. एक युवक मौके पर ही पकड़ा गया. दूसरा भागते समय पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर में घुस गया, जिसे भीड़ ने दबोच लिया.

घटना के बाद कई थानों की फोर्स तैनात

घटना के बाद कोतवाली पर कई थानों की फोर्स जमा है. एएसपी पंकज, सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह, कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, एसओ पुरानी बस्ती सर्वेश राय, एसओ वाल्टरगंज अरविंद शाही, एसडीएम सदर एसपी शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं. लेकिन कबीर के समर्थक उग्र होते जा रहे हैं. वहीं पुलिस उन पर काबू पाने में असफल साबित हो रही है. समर्थकों ने पूरे शहर में कई जगह जमकर तोड़फोड़ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details