बस्ती में दिखा राजनाथ सिंह का अलग अंदाज, लोगों से पूछा, 'का हाल बा' - राजनाथ सिंह
बस्ती के छावनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश दिवेदी के समर्थन में जनसभा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर सीधे जनता से उन्हीं की भाषा भोजपुरी में बात की.
बस्ती : लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है. वहीं नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बस्ती के छावनी पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा के दौरान अपने संबोधन के बीच में लोगों से भोजपुरी में योजनाओं के बारे में बात की ओर लोगों ने जवाब भी दिया.
दरअसल, बस्ती के छावनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा के दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर सीधे जनता से उन्हीं की भाषा भोजपुरी में बात की.