उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सपा नेता राजकिशोर सिंह के पार्टी छोड़ने की अटकलें हुईं तेज - बस्ती समाचार

बस्ती के कद्दावर नेता और सपा शासन में मंत्री रह चुके राजकिशोर सिंह के पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज होती दिख रही हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए उनके बीजेपी या कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही है.

बस्ती के कद्दावर नेता राज किशोर सिंह छोड़ सकते हैं सपा का साथ

By

Published : Feb 28, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 2:40 PM IST

बस्ती:सपा नेता और पूर्व मंत्री रह चुकेराजकिशोर सिंह को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. तेजी से सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि राजकिशोर कभी कांग्रेस ज्वाईन कर रहे हैं, तो कभी संदेश चल रहे राजकिशोर बीजेपी के अमित शाह से मुलाकात की है, मगर अभी तक राजकिशोर खुद इन अटकलों पर कोई विराम नलगातेहुएचुपचाप प्रदेश की राजनीति को समझने में लगे हुए हैं, कहा तो यह भी जा रहा है कि राजकिशोर सिंह यूपी के कई विधायक और सपा के बड़ेनेताओं को साथ लेकर अखिलेश यादव को करारा झटका देने के मूड में हैं.

बस्ती के कद्दावर नेता राज किशोर सिंह छोड़ सकते हैं सपा का साथ
बहरहाल कांग्रेस के जिला अध्यक्षवीरेन्द्र प्रताप पांडे से जब सपा के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह के सपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना थाकि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस मसले पर फैसला शीर्ष नेता करेंगे.


दरअसल हरैया से तीन बार विधायक और मंत्री रहे सपा नेता राजकिशोर सिंह की बस्ती सहित मंडल की तीनों सीटें बसपा के खाते में जाने से शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं, वह कभी भी समाजवादी पार्टी छोड़ सकते हैं.एक समय था जब समाजवादी पार्टी में राजकिशोर की खूब चलती थी. उनकीमजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में वह योगी आदित्यनाथ के गढ़ में पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर अपने राजनैतिक कला-कौशल का लोहा मनवा चुके हैं.

सपा मेंराजकिशोर काकद छोटा होता चला गया, हद तो तब हो गई जबएमएलसी चुनाव में पार्टी ने उनके भाई का टिकट काट दिया औरबाद में राजकिशोर की ही मंत्रिमंडल से छुट्टी कर दी. शिवपाल के बगावत करने और अलग दल बनाने के बाद भी वह अखिलेश के साथ जुड़े रहे. चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी तो पार्टी ने इस सीट को बसपा की झोली में डाल दिया, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राजकिशोर कभी भी सपा का दामन छोड़ सकते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details