उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के बस्ती दौरे पर बोले राज किशोर सिंह, बदल जाएगी पूर्वांचल की फिजा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का दौरा करेंगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बस्ती जिले में प्रियंका के दौरे से पूर्वांचल की फिजा बदल जाएगी.

ETV BHARAT
बस्ती दौरे पर आएंगी प्रियंका गांधी.

By

Published : Feb 15, 2020, 7:16 PM IST

बस्ती: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 23 जनवरी को बस्ती का दौरा करेंगी. इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने तैयारियां करना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस का जनाधार जिले में कम है, जिसको लेकर प्रियंका गांधी को बस्ती लाया जा रहा है, जिससे कांग्रेस की जनाधार जिले में बढ़ सके.

कांग्रेस नताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी के बस्ती जिले में दौरे से पूरा पूर्वांचल इसका असर देखने को मिलेगा. प्रियंका के आने से पूर्वांचल के वोट बैंक में इजाफा होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.

बस्ती दौरे पर आएंगी प्रियंका गांधी.

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व में मंत्री रहे नेता राज किशोर सिंह ने बताया कि पूर्वांचल का बॉर्डर हरैया को माना जाता है. हरैया ही सेनापति का काम करती है और जिस तरफ सेना जाती है, उसी तरफ सैनिक भी चल देते हैं.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की दिल्ली में हार चिंता का विषय: उमा भारती

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का यह आगाज कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेगी. महंगाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जनता ने आज शासक को निरंकुश बना दिया है. जनता को प्रलोभन दे कर इन लोगों ने सरकार बना ली, लेकिन आने वाले समय मे बीजेपी एक-दो सीट ही उत्तर प्रदेश से पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details