उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: रेलवे विभाग ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर, 103 मकान गिराये - 103 मकान गिराये

यूपी के बस्ती में गौर रेलवे स्टेशन पर दो और रेलवे लाइन बिछाई जानी है. इसको लेकर विभाग की ओर से रेलवे विभाग की जमीन में कब्जा किए लोगों को कुछ दिन पहले नोटिस भी जारी की गई थी. वहीं कब्जा न हटाए जाने के बाद रेलवे विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया.

रेलवे विभाग की ओर से की गई कार्रवाई

By

Published : Sep 17, 2019, 12:44 AM IST

बस्ती: जिले के गौर रेलवे स्टेशन के आस-पास अतिक्रमणकारियों पर रेलवे विभाग की ओर से कार्रवाई की गई. रेलवे की ओर से कार्रवाई करते हुए अतिक्रणकारियों के मकानों को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई में 103 मकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ दिया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेलवे विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया था.

रेलवे विभाग की ओर से की गई कार्रवाई.

गौर रेलवे स्टेशन पर दो और रेलवे लाइन बिछाने के लिए अतिक्रमणकारियों पर रेलवे प्रशासन का डंडा चला. इस बीच रेलवे की जमीन में बनी 103 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और सिविल पुलिस भारी संख्या में तैनात रही. करीब 12 बजे पुलिस की मौजूदगी में गौर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ती गई. इसके कुछ ही देर बाद रेलवे अधिकारियों के इशारे पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें-शामली हादसा: 24 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, सभी छह शव बरामद

गौर में रेल विभाग द्वारा पीक्यूआरएस मशीन खड़ी करने के लिए अतिरिक्त डबल लाइन बिछाना प्रस्तावित हुआ है. विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को कुछ दिन पहले नोटिस भी दी गई थी. कई दुकानदारों ने रेलवे के हिस्से में पड़ने वाले भाग को पहले ही तोड़ लिया था. सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर श्रेवांश चितवाड़े और प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दूबे के नेतृत्व में दोपहर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का कार्य घंटों तक चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details