बस्ती: जिले के गौर रेलवे स्टेशन के आस-पास अतिक्रमणकारियों पर रेलवे विभाग की ओर से कार्रवाई की गई. रेलवे की ओर से कार्रवाई करते हुए अतिक्रणकारियों के मकानों को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई में 103 मकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ दिया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रेलवे विभाग की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया था.
गौर रेलवे स्टेशन पर दो और रेलवे लाइन बिछाने के लिए अतिक्रमणकारियों पर रेलवे प्रशासन का डंडा चला. इस बीच रेलवे की जमीन में बनी 103 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और सिविल पुलिस भारी संख्या में तैनात रही. करीब 12 बजे पुलिस की मौजूदगी में गौर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ती गई. इसके कुछ ही देर बाद रेलवे अधिकारियों के इशारे पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हो गया.