बस्ती : पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले और एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का पूरा मन बना चुकी है, जिसका असर बीजेपी के चुनावी जनसभाओं में साफ देखा जा सकता है. गुरुवार को हरैया में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की जनसभा में राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया रहा.
बस्ती: बीजेपी की जनसभा में छाया रहा राष्ट्रवाद का मुद्दा, असल मुद्दे गायब - बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी
गुरुवार को बस्ती के हरैया में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की जनसभा में राष्ट्रवाद का मुद्दा छाया रहा. बीजेपी नेताओं ने सेना के एयर स्ट्राइक को मोदी सरकार की सफलता बताकर खुद को राष्ट्र्वादी साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी.
भीषण गर्मी की वजह से भले ही भीड़ को बीजेपी नेता ज्यादा देर तक रोककर नहीं रख सके लेकिन खाली कुर्सियों के बावजूद उन्होंने सेना के एयर स्ट्राइक को मोदी सरकार की सफलता बताकर खुद को राष्ट्र्वादी साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी.विकास के दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेता इस दौरान जैसे असल मुद्दे की बात करना ही नहीं चाहते थे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बेरोजगारी, महंगाई जैसी जनता से जुड़े मुद्दों को छोड़कर अपनी ही उपलब्धियां गिनाने लगे. साथ ही खुद को पिछड़ा बताकर नरेंद्र मोदी को पिछड़ी जाति का हितैषी बता दिया. वहीं, बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने भी अपनी उपलब्धियां तो गिनाई लेकिन राष्ट्रवाद पर जोर देते रहे. उन्होंने साफ कहा कि विपक्ष जाति की बात करेगा, हमें राष्ट्रवाद की बात करनी है. हालांकि इतना तो तय है कि बीजेपी ने राष्ट्रवाद को ही अपना चुनावी एजेंडा बना लिया है.