उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: बस्ती में थानेदार का ट्रांसफर होते ही रोई जनता, कंधे पर सिर रखकर बिलखे बुजुर्ग

बस्ती में एक थानेदार का ट्रांसफर होते ही क्षेत्र की जनता दुखी हो गई. कई बुजुर्ग तो थानेदार से लिपटकर बिलखने लगे. थानेदार की विदाई का यह नजारा जिसने भी देखा भावुक हो गया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 1:04 PM IST

ट्रांसफर होने के बाद थानेदार के सिर पर कंधा रखकर रोए बुजुर्ग.

बस्तीः जिले में एक थानेदार का ट्रांसफर चर्चा का विषय बन गया. सरल स्वभाव वाले थानेदार के ट्रांसफर की सूचना जैसे ही क्षेत्र की जनता को मिली तो लोग दुखी हो गए. कई बुजुर्ग तो थाने पहुंच गए. थानेदार को फूल-माला पहनाकर पहले आशीर्वाद दिया. इसके बाद विदाई के दौरान बुजुर्ग अपने गम को नहीं रोक सके और थानेदार के कंधे पर ही सिर रखकर बच्चे की तरह बिलखकर रोने लगे. सभी का कहना था कि एक अच्छे आदमी का थाने से ट्रांसफर होना काफी दुखदायक है.

दरअसल, दुर्गेश पांडेय यूपी पुलिस में दरोगा है. वह छावनी थाने के थानेदार थे. चेहरे पर चमक और सरल स्वभाव वाले थानेदार से क्षेत्र की जनता बेहद खुश थी. बीती रात कप्तान ने जैसे ही उनके ट्रांसफर का आदेश जारी किया तो जनता को तो मानों भारी धक्का ही लग गया हो. आंखों में आंसू भरकर कई बुजुर्ग थाने में उनके विदाई समारोह में पहुंचे. एक बुजुर्ग तो दुर्गेश पांडेय के कंधे पर सिर रखकर बिलखने लगे. इस पर दुर्गेश पांडेय ने उन्हें किसी तरह संभाला. बुजुर्ग ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के बुजुर्गों को भरपूर सम्मान मिला. साथ ही बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

बताया जाता है कि दुर्गेश पांडेय ने थाने में भी कई अच्छे काम करवाए थे. ऑफिस से लेकर किचन तक की सारी सुविधा उपलब्ध करवाई थी. साथ ही गरीबों को न्याय दिलाने के लिए भी उन्होंने प्रयास किए. साथ ही अपराधियों पर भी उन्होंने नकेल कसी. अच्छे कामों और अच्छी छवि के कारण क्षेत्र की जनता उन्हें बेहद पसंद करने लगी थी. अचानक उनके ट्रांसफर से लोगों को भारी धक्का लगा. उनसे गले लिपटकर लोगों ने अपना दुख साझा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.



ये भी पढ़ेंः कार में मिली उड़ीसा की रहने वाली महिला की लाश, आईफोन से खुलेगा मौत का राज

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details