बस्तीः जिले में एक थानेदार का ट्रांसफर चर्चा का विषय बन गया. सरल स्वभाव वाले थानेदार के ट्रांसफर की सूचना जैसे ही क्षेत्र की जनता को मिली तो लोग दुखी हो गए. कई बुजुर्ग तो थाने पहुंच गए. थानेदार को फूल-माला पहनाकर पहले आशीर्वाद दिया. इसके बाद विदाई के दौरान बुजुर्ग अपने गम को नहीं रोक सके और थानेदार के कंधे पर ही सिर रखकर बच्चे की तरह बिलखकर रोने लगे. सभी का कहना था कि एक अच्छे आदमी का थाने से ट्रांसफर होना काफी दुखदायक है.
दरअसल, दुर्गेश पांडेय यूपी पुलिस में दरोगा है. वह छावनी थाने के थानेदार थे. चेहरे पर चमक और सरल स्वभाव वाले थानेदार से क्षेत्र की जनता बेहद खुश थी. बीती रात कप्तान ने जैसे ही उनके ट्रांसफर का आदेश जारी किया तो जनता को तो मानों भारी धक्का ही लग गया हो. आंखों में आंसू भरकर कई बुजुर्ग थाने में उनके विदाई समारोह में पहुंचे. एक बुजुर्ग तो दुर्गेश पांडेय के कंधे पर सिर रखकर बिलखने लगे. इस पर दुर्गेश पांडेय ने उन्हें किसी तरह संभाला. बुजुर्ग ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के बुजुर्गों को भरपूर सम्मान मिला. साथ ही बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.