उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा में शामिल होने के लिए सब कुछ त्यागने को तैयार हैं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव - समाजवादी पार्टी

प्रगतशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) रथ यात्रा लेकर बस्ती पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. शिवपाल यादव ने यहां बीजेपी सरकार (BJP Govt) पर जमकर निशाना साधा.

pspl-president-shivpal-yadav-ready-to-sacrifice-everything-to-join-samajwadi-party-basti-news
pspl-president-shivpal-yadav-ready-to-sacrifice-everything-to-join-samajwadi-party-basti-news

By

Published : Nov 11, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:39 PM IST

बस्ती: जनपद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. वो गुरुवार को बस्ती में परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे. यहां प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संकेत दिया कि वो बीजेपी को हराने के लिए छोटे दलों के साथ ही नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय पार्टी के साथ भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन और विलय दोनों के लिए तैयार हैं. मैंने हमेशा त्याग और संघर्ष पर भरोसा किया है. मैं हर चीज का त्याग कर सकता हूं.

मीडिया से रूबरू होते प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव

ये भी पढ़ें- गोंडा के दुखहरण नाथ मंदिर में शिवपाल यादव ने की पूजा, कहा- सपा में विलय को हूं तैयार


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संतकबीरनगर का भी दौरा किया. शिवपाल यादव ने कहा कि साढ़े 4 साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. जनता को जागरूक करने के लिए ये परिवर्तन रथ यात्रा निकाली गई है.

ये भी पढ़ें- शिवपाल बोले- जो भी करना है अखिलेश जल्दी करें, चाहे गठबंधन हो या विलय


भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सरकार बनने से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात की थी. किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी, लेकिन सभी वादे जुमले साबित हुए. किसान धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं, तो वहीं गन्ना बेचकर किसान भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. नौजवानों और किसानों को मौजूदा सरकार सिर्फ धोखा दे रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में लोग बीजेपी को जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- भतीजे अखिलेश का बड़ा बयान- चाचा शिवपाल के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी चुनाव

इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संतकबीरनगर का भी दौरा किया. शिवपाल यादव ने कहा कि साढ़े 4 साल के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है. जनता को जागरूक करने के लिए ये परिवर्तन रथ यात्रा निकाली गई है.

ये भी पढ़ें- सपा से गठबंधन को शिवपाल ने बताया प्राथमिकता, कहा- जल्द राष्ट्रीय पार्टी संग गठजोड़ की होगी घोषणा

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सरकार बनने से पहले युवाओं को रोजगार देने की बात की थी. किसानों की आय दोगुनी करने की बात की थी, लेकिन सभी वादे जुमले साबित हुए. किसान धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं, तो वहीं गन्ना बेचकर किसान भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. नौजवानों और किसानों को मौजूदा सरकार सिर्फ धोखा दे रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में लोग बीजेपी को जवाब देंगे.

वहीं गोरखपुर में शिवपाल यादव ने कहा कि विदेश से काला धन प्रधानमंत्री मोदी नहीं ला पाए. गंगा मां ने उन्हें बुलाया था, लेकिन गंगा मां की गंदगी को मोदी साफ नहीं कर पाए. योगी सरकार अपराध और अपराधियों को खत्म करने की बात करती है, लेकिन उनके सरकार में वर्दी वाले ही गुंडे बन गए हैं. गोरखपुर में पुलिसकर्मी व्यापारियों की पीट-पीटकर हत्या कर दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आगरा और कासगंज में पुलिस की कस्टडी में मौत हो रही है और व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. बीजेपी की सरकार में विधायक और सांसद की भी जिलाधिकारी और एसपी नहीं सुनते हैं. शिवपाल के रथ यात्रा की वजह से पैडलेगंज चौराहे पर जाम लग गया और करीब आधे घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. चंपा देवी पार्क की जनसभा को शिवपाल के बेटे आदित्य प्रताप यादव ने भी संबोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details