बस्ती:एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं यूपी के बस्ती में प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. मौके पर मौजूद डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों की शालीनता पर अधिकारियों ने प्रशंसा की.
कमिश्नर अनिल सागर, आईजी आशुतोष कुमार, डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीणा ने लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही कानून पर विस्तार से बात की. वहीं जनपद में कई जगह पर लोगों ने ज्ञापन देकर विरोध जताया, लेकिन दारुल उलूम पर नमाज के बाद जुटे लोगों ने एसपी हेमराज मीणा के साथ राष्ट्रगान गाकर और भारत माता की जय के नारे के साथ ज्ञापन देकर विरोध जताया.
इस दौरान सरकार और नागरिकता कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. हालांकि लोग जुलूस निकालना चाहते थे, लेकिन एसपी-डीएम ने साफ मना कर दिया और शांति व्यवस्था का हवाला देकर लोगों को मनाया.