उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: बस्ती में प्रदर्शन का अनोखा अंदाज, राष्ट्रगान गाकर किया विरोध - कमिश्नर अनिल सागर

उत्तर प्रदेश के बस्ती में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रगान गाकर विरोध किया. उनके इस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन की जिला प्रशासन के अधिकारियों तारीफ भी की.

etv bharat
राष्ट्रगान गाकर किया विरोध.

By

Published : Dec 20, 2019, 7:21 PM IST

बस्ती:एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं यूपी के बस्ती में प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज के बाद राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया. मौके पर मौजूद डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों की शालीनता पर अधिकारियों ने प्रशंसा की.

राष्ट्रगान गाकर किया विरोध.

कमिश्नर अनिल सागर, आईजी आशुतोष कुमार, डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीणा ने लोगों के साथ चाय पर चर्चा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही कानून पर विस्तार से बात की. वहीं जनपद में कई जगह पर लोगों ने ज्ञापन देकर विरोध जताया, लेकिन दारुल उलूम पर नमाज के बाद जुटे लोगों ने एसपी हेमराज मीणा के साथ राष्ट्रगान गाकर और भारत माता की जय के नारे के साथ ज्ञापन देकर विरोध जताया.

इस दौरान सरकार और नागरिकता कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. हालांकि लोग जुलूस निकालना चाहते थे, लेकिन एसपी-डीएम ने साफ मना कर दिया और शांति व्यवस्था का हवाला देकर लोगों को मनाया.

अफवाहों पर ध्यान न दें. कई बार दंगे भड़कते हैं तो उनमें अफवाहों का बड़ा रोल होता है. अगर बाहर का कोई आदमी दिखाई दे तो उस की जानकारी हमें दे, ताकि समय रहते हम उन पर कार्रवाई कर सकें.
-अनिल सागर, कमिश्नर

हमें खुशी है कि यहां के लोगों को यहां की कानून व्यवस्था और अधिकारियों पर विश्वास है. हम किसी भी सूरत में यहां की स्थिति बिगड़ने नहीं देंगे. हम लोग चाय पर चर्चा कर लोगों के डाउट्स को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.
-आशुतोष कुमार, आईजी

आज अलग-अलग जगह लोगों ने संवैधानिक तरीके से अपना विरोध जताया. जो प्रजातंत्र के लिए अच्छी बात है. मुस्लिम समुदाय का बड़ा सहयोग रहा जो कि बधाई के पात्र हैं.
-आशुतोष निरंजन, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details