उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA हिंसा में शामिल नहीं थी आम जनता, प्रायोजित थे प्रदर्शन: हरीश द्विवेदी - जन जागरण अभियान

CAA के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बस्ती जिले में जन संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल आमजन में नागरिकता छीनने का भ्रम फैला रही है.

etv bharat
जन संवाद का आयोजन.

By

Published : Jan 5, 2020, 10:12 PM IST

बस्ती: CAA को लेकर लगातार हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद अब भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर जन संवाद शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत सीएम योगी ने गोरखपुर जिले से की. जिले में जन संवाद के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं था, सारे प्रदर्शन प्रायोजित थे.

जन संवाद का आयोजन.

CAA पर जन संवाद शुरू
CAA के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जनता के बीच CAA को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी ने जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. कार्यक्रम की पहल गोरखपुर से सीएम योगी ने की. वहीं बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी ने जनसंवाद कर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया.

शरणार्थियों को नागरिकता देने का है कानून
मीडिया से बात करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि CAA को लेकर विपक्षी दल एक विशेष वर्ग में नागरिकता छीनने का भ्रम फैला रहा है, जबकि असल में CAA शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है. CAA के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना झेल कर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है.

विपक्षियों पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप
विपक्षी दलों ने इस कानून को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाया है. देश की आम जनता किसी भी हिंसा में शामिल नहीं थी, सारे हिंसक प्रदर्शन प्रायोजित थे. बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. यह कानून देश के किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

इसे भी पढ़ें- CAA लोगों को जोड़ने के लिए है न कि तोड़ने के लिए: स्वामी प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details