उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से बंदी फरार - बस्ती लेटेस्ट न्यूज

बस्ती जिले में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया गया बंदी खिड़की की जाली काटकर फरार हो गया. बंदी रक्षकों ने शौचालय जाने के लिए उसकी हथकड़ी खोल दी थी. वहीं एएसपी पंकज ने लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है.

बस्ती में पुलिस को चकदमा देकर कैदी हुआ फरार.

By

Published : Oct 13, 2019, 1:11 PM IST

बस्ती: सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर जिला अस्पताल ले आया गया बंदी शनिवार देर रात बंदी रक्षकों को चकमा देकर भाग निकला. उसे छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने 22 जुलाई को जेल भेजा था.

जानकारी देते एएसपी.

वाल्टरगंज के पुर्सियां का रहने वाला सिराज (24) ने शाम करीब पांच बजे सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. पहले उसे कारागार अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर जेल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. उसे वार्ड नंबर एक के बरामदे में रखा गया था और उसकी निगरानी में जिला जेल के दो बंदी रक्षकों को तैनात किया गया था. रात करीब 11 बजे सिराज ने लघुशंका जाने की बात कही. इस पर बंदी रक्षकों ने हथकड़ी खोलकर उसे शौचालय में जाने दिया.

ये भी पढ़ें: बस्ती पहुंचे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, कबीर तिवारी को दी श्रद्धांजलि

काफी देर तक बाहर न आने पर बंदी रक्षक दरवाजे को धक्का देकर अंदर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. शौचालय की खिड़की की जाली कटी हुई थी और बंदी सिराज फरार हो चुका था. बंदी रक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना पुरानी बस्ती पुलिस और जेलर को दी. नाकाबंदी कर बंदी को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

सिराज को जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था. इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details