उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में ट्रक से दबकर पीआरडी जवान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बस्ती में सेब से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक की चपेट में आकर पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र में ट्रक से दबकर पीआरडी जवान की मौत

By

Published : Sep 13, 2022, 8:01 PM IST

बस्तीः जनपद के हरैया थाना (Haraiya police station) क्षेत्र के भदावल में सेब से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे में पीआरडी जवान ट्रक के नीचे दब गया. ट्रक के नीचे दबने से पीआरडी जवान की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पीआरडी जवान को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पीआरडी जवान सोमवार की रात में थाने से ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था. जब जवान सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी छानबीन शुरू कर दी. आसपास पता न लगने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आशंका जताई कि क्षेत्र में जो ट्रक पलटा है. उसी ट्रक की चपेट में तो पीआरडी का जवान न आ गया हो. पुलिस ने तत्काल क्रेन बुलाकर मलबे को हटाया गया तो पता चला कि सेब की ढेर में दबे होने के कारण पीआरडी जवान की मौत हो गई थी. मौत की सूचना पर पीआरडी जवान के परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी परिसर में कथित शिवलिंग मामले की अब 6 अक्टूबर को सुनवाई

एएसपी ने बताया कि एक ट्रक जिसमें सेब लोड था. सुबह 4:00 बजे मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पलट गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई. जहां क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया तो पता चला कि एक पीआरडी जवान उसमें दबा हुआ है. जवान को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-ससुर ने किया बलात्कार, पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details