उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: पोल्ट्री फार्म उद्योग को हो रहा नुकसान, चिकन के दाम में आई भारी गिरावट - poultry industry in loss due to covid 19

कोरोना के चलते चिकन व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. पोल्ट्री फार्म व्यापारियों के मुताबिक 100 रुपये प्रति किलो से बिकने वाले चिकन को अब 15 से 20 रुपये प्रति किलो बेचना पड़ रहा है, लेकिन उसके भी ग्राहक कम हैं.

बस्ती में लॉकडाउन.
चिकन दाम में आई भारी गिरावट.

By

Published : Apr 18, 2020, 9:12 PM IST

बस्ती:कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा चिकन के कारोबार पर पड़ा है. जिले में मुर्गा खरीदने वाले ग्राहक ही नहीं मिल रहे हैं. भारत में पिछले एक महीने में चिकन के दाम में 70 प्रतिशत तक गिरावट आई है. मुर्गा 90 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है, जो वर्तमान में 15 से 25 रुपए किलो प्रति किलो बिक रहा है, इसके ग्राहक भी कम हैं.

चिकन के दाम में आई भारी गिरावट.

कोरोना के चलते हो रहा नुकसान
पोल्ट्री फार्म व्यापारियों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि चिकन और अंडे का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. उत्तर प्रदेश में पिछले साल बाढ़ के कारण पोल्ट्री फार्म उद्योग तबाह हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है.

चिकन के दाम में आई गिरावट
व्यापारियों की मानें तो चिकन खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता, इसके बावजूद लोग चिकन खाने से भागने लगे हैं. सोशल मीडिया पर अंडे और खासकर चिकन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण नॉनवेज के शौकीनों ने चिकन खाना छोड़ दिया है. जिसकी वजह से थोक में कभी 100 रुपये बिकने वाला चिकन अब 15 से 25 रुपये तक बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details