उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती महोत्सव: कुमार विश्वास की कविता और मैथिली के गीतों से सजेगी महफिल - basti mahotsav 2020

बस्ती महोत्सव 2020 की तैयारी लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है. शनिवार को बस्ती महोत्सव का पोस्टर भी लॉन्च किया गया है. वहीं इस बार महोत्सव में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ कई कलाकार शामिल रहेंगे.

ETV Bharat
बस्ती महोत्सव का हुआ पोस्टर लॉन्च

By

Published : Jan 18, 2020, 10:50 PM IST

बस्ती:बस्ती महोत्सव 2020 की तैयारी लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन ने इस बार आम जनता को भी महोत्सव से जोड़ने की पहल शुरू कर दी है. वहीं इस बार महोत्सव में प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, भजन सम्राट अनूप जलोटा, गजल गायिका पीनाज मशानी, भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर और गायक बृजेश शांडिल्य ने आने की सहमति दे दी है. डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि हम बस्ती वासियों का यह दायित्व है कि महोत्सव में इन कलाकारों का उत्साहवर्धन करें.

बस्ती महोत्सव का हुआ पोस्टर लॉन्च

बस्ती महोत्सव का हुआ पोस्टर लॉन्च
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शनिवार को सांसद हरीश द्विवेदी समेत सभी पांचों विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए. साथ ही बस्ती महोत्सव से पूरी भागीदारी देने की बात भी कही. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 28 से 1 फरवरी तक इस महोत्सव का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि इससे बस्ती के महापुरुषों और ऐतिहासिकता समेत सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को पता चलेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को बस्ती महोत्सव का पोस्टर भी लॉन्च किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: जेंडर रेशियो में मिली गड़बड़ी, कमिश्नर ने कहा, घर-घर जाएं बीएलओ

बस्ती महोत्सव 2020 का आयोजन
डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि बस्ती की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हो इसके लिए भी इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि इस महोत्सव से लोग बस्ती की संस्कृति और ऐतिहासिकता को जानेंगे, ताकि उन्हें इस बात का गर्व हो कि वह बस्ती के निवासी है. इसमें कुमार विश्वास, अनूप जलोटा, गजल गायिका पीनाज, भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर, गायक बृजेश पांडेय समेत ग्लिटर्ड आर्ट जैसे कलाकार लोगों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

वेबसाइट के माध्यम से हो रही है फंडिंग
आयोजन में स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर जगह मिलेगी. डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि हम बस्ती वासियों का यह दायित्व है कि महोत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और कलाकारों का उत्साहवर्धन करें. उन्होंने बताया कि इसके लिए बस्ती महोत्सव की वेबसाइट के माध्यम से फंडिंग का ऑप्शन भी दिया गया है. क्राउडफंडिंग का कांसेप्ट पहली बार लाया गया है. अगर कोई कंट्रीब्यूट करना चाहता है तो कर सकता है. वैसे महोत्सव में सभी की एंट्री नि:शुल्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details