बस्ती: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में पूरी तरह जुट गया है. वहीं शहर पूरी तरहराजनीतिक पार्टियों के बैनर, होर्डिंग से पटे हुए हैं. ऐसे में आचार संहिता लगते ही नगर पालिका ने इन्हें हटाने की तैयारी कर ली है.
बस्ती: चुनावी मोड में नगर पालिका, हटाये जाएंगे राजनीतिक होर्डिंग - लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव को लेकर बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है. बूथों और मतदान को लेकर नगर पालिका ने टीम का गठन किया है, जो बूथों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करेंगे.
कई महीने से जिला प्रशासन पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट हुआ है. जिसमें बूथों का चयन और वहां मतदान को लेकर सभी तरह की जरूरी बातों का खास ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में शहर में बने बूथों कीजिम्मेदारी नगर पालिका की है. जिसको लेकर नगर पालिका ने टीमों का गठन किया है. ये टीमेंअपने-अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर सभी कमियों को दूर करा रहे हैं.
इस बाबत नगर पालिका के अधिशासी अभियंता मणिभूषण त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव को लेकर नगर पालिका पूरी तरह तैयार है. हम शहरी क्षेत्र के बूथों के निरीक्षण के काम तेजी से कर रहे हैं. इसके लिए टीमों का गठन भी किया गया है,जो बूथ का सर्वे कर वहां मतदान की व्यवस्था बेहतर बना रहे हैं. साथ ही ईओ ने यह भी कहा कि आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर में लगे राजनीतिक होर्डिंग, बैनर को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जायेग किआचार संहिता का उलंघ्घन किसी भी स्थिति में न होने पाए.