बस्तीःजिले के पैकोलिया थाना पुलिस ने दो महीन पहले हुई मौत के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है. पीड़ितों के मुताबिक उन्होंने हफ्तों तक धरना दिया. इसके बाद पैकोलिया पुलिस ने मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है.
दरअसल, पैकोलिया थाना क्षेत्र के मजगवां गांव निवासी विनोद कुमार शर्मा पुत्र दयाराम 27 मई की देर शाम नहर की पटरी के पास बेहोशी हालत में पाए गए थे. पास में ही उनकी बाइक मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया भिजवाया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पैकोलिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो रिपोर्ट में मौत का कारण इलेक्ट्रिक शाट बताया गया.
मृतक की पत्नी रेनू देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके पति ने कुछ जमीन रामप्रसाद चौधरी निवासी रायपुर थाना हर्रैया व लालजी वर्मा निवासी भौखरी थाना पैकोलिया को बेची थी. जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद दोनों लोगों ने घर पर रुपये देने की बात कही थी. वहीं, जब उनके पति बाकी रुपये मांगते तो आरोपी उन्हें अपशब्द कहकर जान से मारने की धमकी देते. मृतक की पत्नी ने बताया कि जिस दिन उनके पति अचेतावस्था में मिले थे, उससे पहले पूरी रात वह एक शादी कार्यक्रम में थे.