बस्तीःदेश में इन दिनों शारदीय नवरात्र की धूम है, लेकिन जिले में सीएम योगी की पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी हर तरफ निंदा हो रही. यहां की पुलिस पांडाल से दुर्गा की प्रतिमा को जबरन उठा कर थाने ले गई और भक्त देखते रह गए. पूरे मामले पर अब जिला प्रशासन ने पुलिस के खिलाफ जांच बैठा दी है.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के चनवापुर गांव में बुधवार देर रात पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची तो गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, थानेदार विनोद ने दुर्गा पूजा की प्रतिमा रखने वाले आयोजन मंडल के सदस्यों को बुलाया. इसके बाद उनसे परमिशन की कॉपी मांगी, जिस पर उन्होंने कहा कि आवेदन किया गया है, एक दो दिन में मिल जायेगा. लेकिन थानेदार साहब को ये बात अच्छी नहीं लगी और वे अपना आपा खो बैठे, मातहत पुलिस कर्मियों को आदेश दिया दुर्गा प्रतिमा को कब्जे में लो और थाने ले चलो. ग्रामीणों ने कहा कि इस दौरान मां दुर्गा पूजा भी का जा रही थी लेकिन थानेदार ने डंडे के बल पर पूजा रुकवाई और प्रतिमा को कब्जे में लेकर थाने ले गए.