बस्तीःउत्तर प्रदेश में योगी सरकार के रिपीट होते ही कानून का उल्लंघन करने वाले एसपी नेताओं के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. इसके पहले शिकार बस्ती जिले के सदर विधायक और जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव हुए. जिन पर कार्रवाई करते हुए 8 थानों की पुलिस ने छापेमारी की. चुने गये विधायक के घर इतनी संख्या में पुलिस को देख हड़कंप मच गया.
सपा विधायक महेंद्र यादव पर आरोप था कि उन्होंने बहादुरपुर ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार का अपहरण किया है. इस मामले में पुलिस ने कलवारी थाने में पहले सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद कार्रवाई शुरू की. एसपी विधायक के घर पर रामकुमार की लोकेशन मिली. जिसके बाद उन्हें मुक्त कराने के लिए फौरन पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस को देख एसपी विधायक महेंद्र यादव ने घर के गेट को बंद कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो सारी हेकड़ी धरी की धरी रह गई. इसके बाद महेंद्र यादव को बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को पुलिस को सौंपना पड़ा.
पुलिस टीम ने ब्लॉक प्रमुख रामकुमार, उसकी पत्नी और 4 छोटे बच्चों को भी सपा विधायक के चंगुल से छुड़ाया. गौरतलब है कि सपा विधायक महेंद्र यादव के घर में पिछले 5 महीने से प्रमुख परिवार के साथ बंधक बने हुए थे. नाटकीय तरीके से आज पुलिस ने उन्हें छुड़ाया. रामकुमार आज किसी तरह से मोबाइल हासिल करने के बाद अपने साले से मदद मांगी. जिसके बाद रामकुमार के साले ने कलवारी थाने में एफआईआर दर्ज कराया.