बस्तीःजिले में 12 घंटे के लगातार विरोध और धरने के बाद पुलिस ने गौ हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना शुरू किया है. आरोप है कि सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गदापुर चक के दक्षिण बाग में आए दिन गोकशी होती रहती है. सोमवार रात में भी चार गौ माताओं का वध किया गया है, जिसमें से 3 का मांस वहां से उठा ले गए हैं. वहीं, एक गौ का वध करने बाद सुबह हो गई. सुबह होते ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया, जिस वजह से हत्यारे गौ माता को क्षत-विक्षत छोड़कर भाग गए.
प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में समय रहते अपेक्षित कार्रवाई न करने के आरोप में सोनहा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एक एसआई, आरक्षी समेत अट्ठारह नामजद और 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ प्रतिबंधित पशु वध के विभिन्न नियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.