उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौकशी की घटना छिपाने में हुई कार्रवाई, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बस्ती में गौकशी के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही सोनहा थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मयों को कार्रवाई न करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

etv bharat
सोनहा थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 8, 2022, 3:44 PM IST

बस्तीःजिले में 12 घंटे के लगातार विरोध और धरने के बाद पुलिस ने गौ हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना शुरू किया है. आरोप है कि सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गदापुर चक के दक्षिण बाग में आए दिन गोकशी होती रहती है. सोमवार रात में भी चार गौ माताओं का वध किया गया है, जिसमें से 3 का मांस वहां से उठा ले गए हैं. वहीं, एक गौ का वध करने बाद सुबह हो गई. सुबह होते ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया, जिस वजह से हत्यारे गौ माता को क्षत-विक्षत छोड़कर भाग गए.

एसपी आशीष श्रीवास्तव

प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में समय रहते अपेक्षित कार्रवाई न करने के आरोप में सोनहा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही एक एसआई, आरक्षी समेत अट्ठारह नामजद और 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ प्रतिबंधित पशु वध के विभिन्न नियमों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर आसपास के थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. शांति व्यवस्था कायम है. सोनहा थाना क्षेत्र के गदापुर गांव में प्रतिबंधित पशु की हत्या का मामला सामने आया था. यह खबर फैलते आसपास गांव के ग्रामीण और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए, तब तक मौके पर पहुंचे सोनहा थाने के एसआई और सिपाही ने पशु के शव को जमीन में दफन करवा दिया था. इस मामले में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की तहरीर पर एसआई, एक सिपाही सहित 18 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ेंः गोकशी और गोमांस बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details