उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैकर हामिद के ठिकानों पर छापा, संपत्ति जब्त करने की तैयारी - crime news basti

बस्ती में टेरर फंडिंग और रेलवे के अवैध ई-टिकट कारोबार में लिप्त हामिद की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने हामिद के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हामिद अपने परिवार के संपर्क में था.

basti
रेलवे टिकट हैकर के ठिकानों पर छापा

By

Published : Jan 5, 2021, 6:17 PM IST

बस्तीःदेश की सुरक्षा एजेंसियों की नाक में दम करने वाला टेरर फंडिंग में शामिल हामिद अब पुलिस की रडार पर आ गया है. जिसको लेकर बस्ती पुलिस ने हामिद के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली है कि हामिद अपने घर के सदस्यों से संपर्क में था. आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक करके ई-टिकट की दलाली करने वाले गिरोह के सरगना हामिद के ठिकानों पर छापेमारी की गई. हामिद के कप्तानगंज स्थित घर और प्रतिष्ठान पर मंगलवार को आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.

टिकट हैकर के ठिकानों पर छापा

ई-टिकट के अवैध कारोबार का है मास्टरमाइंड
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव के मुताबिक यह गोपनीय टास्क पर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले सीबीआई ने भी पिछले साल छापेमारी की थी. हामिद ई-टिकट के अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. हामिद का नाम टेरर फंडिंग में सामने आने के बाद सीबीआई, यूपी पुलिस और आरपीएफ सहित कई एजेंसियों को उसकी तलाश है. बस्ती के अलावा गोंडा में एक स्कूल में विस्फोट कराने के साथ ही मुंबई और बेंगलुरु में भी उसके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं.

फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए चलाता था कारोबार
आरपीएफ बस्ती ने दो दिसंबर 2019 को फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए अवैध ई-टिकट के काले कारोबार का पर्दाफाश किया था. आरपीएफ की कार्रवाई में तीन अवैध टिकट कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े थे. इनसे नकदी, अवैध टिकट, लैपटॉप और रेलवे के सॉफ्टवेयर का क्लोन मिला था. आरोपियों से पूछताछ में सरगना के तौर पर हामिद का नाम सामने आया था. अप्रैल 2016 में बस्ती कोतवाली में दर्ज अवैध टिकट कारोबार के मामले में भी हामिद की तलाश है. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है. फिलहाल हामिद की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details