बस्तीःजिले में एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम कुंभकर्णी नींद सो रही है, जिसका नतीजा यह है कि मनबढ़ और मनचले अपने मंसूबे में आसानी से कामयाब हो जा रहे हैं. सोनहा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने 4 दिसंबर को सोनहा थाना पहुंचकर छेड़छाड़ की एफाआईआर दर्ज करायी थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और पीड़िता को जान से मरने की धमकी दे रहा है. साथ ही उसके परिजनों को भी परेशान कर रहा है. पीड़िता ने सोमवार को एक बार थाना पहुंचकर शिकायत की है.
पीड़ित नाबालिग लड़की का कहना है कि गांव के रहने वाले मनचले सूरज ने स्कूल जाते वक्त रास्ते में उसे रोककर छेड़खानी की, जब उसने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. इतना ही नहीं उसके परिवार वालों पर भी हमला बोलकर उन्हें धमकी दी. इस मामले में जब पीड़ित बेटी की मां ने पुलिस में शिकायत की, तो पुलिस ने सूरज के खिलाफ 354घ, 323, 504 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, लेकिन आज तक वह न तो सूरज को पकड़ पाई और न ही सूरज के जेहन में कानून का खौफ कायम कर पाई. इसका परिणाम यह हुआ कि सूरज का मन बढ़ गया और वह मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने की खुलेआम धमकी दे रहा है.