उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 4 बदमाश घायल - बस्ती पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के बस्ती के छावनी थाना के अमारी बाजार में पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए हैं और दो सिपाही भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

etv bharat
अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़.

By

Published : Jan 8, 2020, 11:59 AM IST

बस्ती: जिले के हरैया के अमारी गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलने के बाद चार बदमाश घायल हो गए. वहीं दो पुलिसकर्मी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है.

अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़.

पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश घायल

  • छावनी थाना के अमारी बाजार के पास 4 बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए हैं.
  • चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • मुठभेड़ में पुलिस के दो सिपाही भी घायल हुए हैं.
  • ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले युवक शिवम श्रीवास्तव का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.
  • परिजनों से 12 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: 20 साल का विवाद 20 मिनट में सुलझा, सीएचसी को मिली सड़क

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 4 बदमाश विष्णु पांडेय, आशीष पांडेय, बलजीत और संतोष वर्मा घायल हो गए हैं. पुलिस ने इन्हें मौके से अरेस्ट कर लिया.

अपहृत युवक शिवम श्रीवास्तव को इनके चंगुल से छुड़ा लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान एसपी हेमराज मीणा, एएसपी पंकज समेत कई थानों की फोर्स मौजूद रही. मुठभेड़ के बाद आईजी आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. सभी घायल बदमाशों और पुलिस के जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सभी बदमाशों पर पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में जेल से छूट कर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details