उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: इनामी मनोज नाटे की पुलिस से मुठभेड़, बदमाश और सिपाही को लगी गोली - बस्ती पुलिस एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन लगातार अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसके तहत बस्ती जिले के 15-15 हजार के इनामी दो बदमाशों समेत दो साथियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान एक सिपाही समेत एक बदमाश भी घायल हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jul 17, 2020, 9:18 PM IST

बस्ती:कानपुर कांड में आठ पुलिस कर्मियों की शहादत और विकास दुबे गैंग के सफाए के साथ ही यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में ऑपरेशन क्‍लीन की मुहिम छेड़ दी है. इसी के तहत लूट और छिनैती की कई घटनाओं में फरार चल रहे शातिर अपराधी मनोज उर्फ नाटे गिरोह के साथ बस्‍ती पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मनोज को पुलिस की गोली लगी है. वहीं बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हुआ है. पुलिस ने मनोज सहित गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल की है.

पुलिस एनकाउंटर में मिली सफलता
यह एनकाउंटर बस्‍ती के छावनी थाना क्षेत्र में जमोलिया गांव के पास हुआ. पुलिस के अनुसार घेराबंदी कर रही टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की, जहां इस दौरान एसओजी के सिपाही अजय यादव घायल हो गए. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो शातिर मनोज उर्फ नाटे के दाहिने पैर में गोली लगी. मनोज को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो बाइक समेत 32.5 हजार रुपये और दो तमंचा बरामद किया है.

मनोज पर दर्ज हैं कई मुकदमे
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के मूड़ाडीहा निवासी मनोज नाटे, हरिश्चंद्र, आकाश और गोंडा जिले के मनकापुर निवासी विनय कुमार छावनी थाने के वांछित बदमाश थे. चारों का गैंग बैंक के आसपास रेकी कर चोरी और नकदी छीनने की वारदात को अंजाम देता था. इनकी धरपकड़ के लिए एसओजी प्रभारी सर्वेश राय की टीम को लगाया गया था. भोर में दो बाइक पर चार बदमाशों के छावनी के पास होने की सूचना मिली. इस आधार पर एसओजी ने छावनी पुलिस के साथ बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस को देख बदमाशों ने फायर झोंक दिया. फायरिंग में एसओजी के सिपाही अजय यादव घायल हुए हैं. जवाबी कार्रवाई में बदमाश मनोज उर्फ नाटे को गोली लगी है. पुलिस के अनुसार मनोज और हरिश्चंद्र के खिलाफ करीब 12 मुकदमे गोरखपुर, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा और देहरादून में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details