उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस मुठभेड़ में हथियार सहित 4 तस्कर गिरफ्तार - पुलिस एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बस्ती जिले में हुई पुलिस मुठभेड़ में हथियार सहित 4 तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, पांच देशी तमंचे के साथ 15 कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है.

smugglers arrested in basti
हथियार सहित चार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2020, 1:31 PM IST

बस्ती: जिले में अवैध असलहे की तस्करी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. एसओजी और कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दुबौला-टिनिच मार्ग पर एसजेपीएस इंटर नेशनल स्कूल के सामने एक मुठभेड़ में चार असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, पांच देशी तमंचा और 15 कारतूस बरामद हुआ है. इसके अलावा एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है.

हथियार सहित चार तस्कर गिरफ्तार
अवैध असलहा फैक्ट्री से देशी तमंचा खरीदते थेआरोपी उमेश चौधरी और संतोष चौधरी बरगदवा गांव के रहने वाले हैं. धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान हवेली गांव निवासी है. वहीं राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी थाना वाल्टरगंज पलाने गांव का निवासी है. चारों असलहे की तस्करी कर उसे मनमाने कीमत पर बेचते थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि चारों आरोपी हाल ही में पकड़ी गई परसरामपुर क्षेत्र की अवैध असलहा फैक्ट्री से देशी तमंचा खरीदते थे और पिस्टल बिहार से मंगाते थे.

चार तस्कर गिरफ्तार
सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में एसओजी प्रभारी सर्वेश राय की टीम इस गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी थी. सूचना मिलते ही सुबह करीब 5:30 बजे कप्तानगंज और एसओजी की टीम एसजेपीएस इंटर नेशनल स्कूल के सामने पुलिया पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने वहां पर घेराबंदी की. इसी बीच एक बाइक और एक स्कूटी पर चार युवक आते दिखे. पुलिस को देखते ही चारों फायर कर भागने लगे.

इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गैंग में शामिल संतोष चौधरी के खिलाफ कोतवाली, पुरानी बस्ती और कलवारी थाने में कुल आठ आपराधिक मुकदमे पूर्व में ही दर्ज हैं. कोतवाली और कलवारी में रंगदारी मांगने के साथ ही हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में वह आरोपित है.

जानकारी देते एसपी
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि परसरामपुर क्षेत्र में पकड़ी गई असहले की अवैध फैक्ट्री के साथ, असलहा तस्करी के आरोप में छावनी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिव्यांग राजकुमार उसी का रिश्तेदार है. सुरेंद्र वर्मा ही राजकुमार को पिस्टल और देशी असलहे मुहैया कराता था. चार पहिए वाली स्कूटी से चलने वाले दिव्यांग गाड़ी में असलहा छिपा कर रखता था. दिव्यांग होने के कारण उस पर कोई शक भी नहीं करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details