बस्ती:बहुचर्चित शिवपाल सिंह हत्याकांड जनपद में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में था. 3 दिसंबर को शाम तकरीबन 4:30 बजे भरे बाजार में दो शार्प शूटरों ने सुनियोजित ढंग से शिवपाल सिंह के सिर में महज 30 सेकंड में लगभग 7 गोलियां दाग दी थीं. शिवपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवपाल हत्याकांड का खुलासा
इस घटना में शामिल तीन गैंगेस्टर पहले से ही जेल में हैं. रविवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया. जिन दो शार्प शूटरों ने गोली चलाई थी. वे नाबालिग हैं. हत्यारों को मोटिवेट करके यह हत्या कराई गई. उनसे कहा गया कि वह नाबालिग हैं, अगर वह हत्या करेंगे तो उनको सजा कम होगी और आसपास क्षेत्र में तुम्हारे नाम से दहशत होगी.