बस्ती:जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के पूरे अलावल में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. दरअसल बीते 10 जून 2020 को स्वर्ण व्यवसायी शिव बालक सोनी की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपी ने उसके शव को बोरे में भरकर छावनी थाना क्षेत्र के पखेरी गांव के पास मनोरमा नदी के किनारे फेंक दिया था. इस मामले में मृतक की पुत्रवधू दुर्गावती ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या और साक्ष्य मिटाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया.
बस्ती: बुजुर्ग हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख रुपये के लिए की थी हत्या - बस्ती पुलिस ने किया खुलासा
बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र में हुई बुजुर्ग स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि उसी के गांव का हत्यारोपित हारुन पुत्र नसरू ने रुपये की लालच में बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मृतक की पुत्रवधू दुर्गावती ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. मामले की विवेचना के दौरान हारुन का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि मृतक शिव बालक सोनी अपने परिवार से कोई संबंध नहीं रखता था. वह अमारी बाजार निवासी हारुन के साथ ही रहता था. कुछ माह पूर्व शिव बालक सोनी ने अपनी एक जमीन सात लाख रुपये में बेची थी. वह गांव छोड़कर गाजियाबाद जाना चाहता था. हारुन की नजर शिव बालक की रकम पर थी. इस कारण उसने किसी नुकीले हथियार से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को बोरे में रख छावनी थाना क्षेत्र में मनोरमा नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस को इस मामले में उसके एक सहयोगी की भी तलाश है. सोमवार को आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाएगा.