बस्ती: वाल्टरगंज थाने के दो सिपाहियों नें धौंस दिखाकर एक निर्दोष युवक को पेड़ में बांधकर बुरी तरह पिटाई की है. मामले में पीड़ित युवक ने एडिशनल एसपी से मिलकर न्याय न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने बताया कि वाल्टरगंज थाने में तैनात दो सिपाही बेवजह उसे पकड़ कर थाने में ले गए और पेड़ में बांधकर कर डंडे से बुरी तरह पिटाई की है.
पीड़ित युवक सद्दाम ने बताया कि दोनों सिपाही दीनानाथ और प्रदीप उससे 16 हजार रुपये मांग रहे थे. पैसे न दे पाने की स्थिति में दोनों सिपाहियों ने सद्दाम को पकड़ा और थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि गांव में दो युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी. दोनों से सिपाही उसके घर भी आ कर खोजबीन करने लगे. मगर कोई सबूत न मिलने पर वापस जाने के बजाय वह सद्दाम को जबरन अपने साथ ले गए.
इसके बाद सिपाहियों ने सद्दाम से 16 हजार रुपये देने की मांग की. पैसे न देने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दी. जब सद्दाम ने पैसे नहीं दिए तो दो दोनों सिपाहियों ने उसको पेड़ में बांध दिया. इस दौरान दोनों सिपाहियों ने डंडे से सद्दाम की जमकर पिटाई की. बुरी तरह पिटाई के चलते सद्दाम के शरीर पर गहरे निशान पड़ गए. सद्दाम ने कहा कि अगर पैसा दिया होता तो पुलिस उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करती.