बस्ती: जिले में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गांव शंकरपुर के पास जिले में सक्रिय अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न जनपदों में चोरी की गई सात चारपहिया वाहनों को भी बरामद किया गया.
क्या है मामला
- जिले में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रान्च और छावनी थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया.
- गिरफ्तार चोरों के पास से सात चारपहिया वाहन बरामद किया गया है.
- बरामद वाहनों की कीमत लगभग 85 लाख रूपये आंकी गयी है.
- एसपी पंकज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मिट्ठन लगभग 12 मुकदमों में यूपी के विभिन्न जनपदों में वांछित चल रहा था.