उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: मोबाइल छीनकर ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - बस्ती ताजा खबर

यूपी के बस्ती में मोबाइल छीनकर उसे ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश किया है. इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

मोबाइल छीनकर ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मोबाइल छीनकर ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Sep 23, 2020, 8:13 AM IST

बस्ती: जिले की पुलिस ने मोबाइल छीनकर उसे ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा है.

मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि तीन सितंबर को शहर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास से पिकौरादत्तुराय निवासी सलमान अहमद का मोबाइल गैंग के बदमाशों ने छीना था. कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा. गैंग के बदमाश सरेराह मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले को भी शामिल कर रखा था. लॉक तोड़ने के बाद गैंग द्वारा मोबाइल को ऑनलाइन बेच दिया जाता था. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लालगंज के थरौली निवासी आदर्श उर्फ नितिन शुक्ला, ठोकवा निवासी अंशुमान पांडेय, सोनू यादव, धर्मेंद्र कुमार प्रजापति के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार मोबाइल छीनने वाले इस गैंग का टारगेट शहर से लेकर मुंडेरवा-लालगंज क्षेत्र में अधिकतर रहता था. शाम के वक्त बाइक की नंबर प्लेट निकालकर या फिर बदलकर ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे. खासकर उन लोगों को जो अकेले मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे हों. शहर में जीआईसी के अलावा कंपनी बाग, फव्वारा तिराहे, केडीसी, कोतवाली रोड, लालगंज के भुवनी, पाकरडाड़, मुंडेरवा व अन्य स्थानों से मोबाइल छीने गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details