बस्ती:जिले में नकली सीमेंट का काला कारोबार तेजी से चल रहा था. जिले में फैक्ट्री मालिकों की मिलीभगत से सस्ते दामों में नकली सीमेंट बेची जाती थी. जिले में अभी कारोबार ने तेजी ही पकड़ी थी कि एक मुखबिर की सूचना पर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी अवधेश राज ने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराते हुए मेहदावल रोड किनारे कोडरा पांडेय गांव में छापेमारी की.
बस्ती: नकली सीमेंट फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़ - नकली सीमेंट फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़
यूपी के बस्ती जिले में नकली सीमेंट का काला कारोबार तेजी से चल रहा था. एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड सीमेंट की बोरियां, साथ ही सीमेंट बनाने के उपकरण समेत नकली सीमेंट भी बरामद की है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड सीमेंट की बोरियां, साथ ही सीमेंट बनाने के उपकरण समेत नकली सीमेंट भी बरामद किया. वहीं नकली सीमेंट फैक्ट्री का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3399 बोरी नकली सीमेंट बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी. यहां एक फर्जी सीमेंट बनाने की फैक्ट्री काफी समय से संचालित हो रही थी, जिसको पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा है. इस छापेमारी में पुलिस ने 3399 बोरी नकली सीमेंट बरामद की. साथ ही नकली सीमेंट बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया गया. इसमें मौके से पांच लोग, रामभवन, लालजी, प्रकाश यादव, राजू साहनी, और पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही इस फैक्ट्री के मालिक अरुण साहनी की पुलिस तलाश कर रही है. फैक्ट्री में अवैध रूप से निर्मित सीमेंट को लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया है.