बस्ती: जिले में 50 लाख की ठगी का बड़ा खुलासा करते हुए मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो ये दोनों भाई ग्राहक सेवा केंद्र के जरिए लाखों की ठगी का काम करते थे. पुलिस ने दोनों भाइयों विकास और आदित्य पर 25- 25 हजार रुपए का ईनाम रखा था. सालों से फरार चल रहे दोनों भाइयों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के कुआनो पुल के पास से गिरफ्तार किया है.
बस्ती: पुलिस ने 50 लाख की ठगी का किया खुलासा, दो भाई गिरफ्तार
बस्ती में पुलिस ने 50 लाख की ठगी का खुलासा करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. मामले में दोनों भाइयों के फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर खाता धारकों से लाखों रुपये की ठगी की बात सामने आ रही है.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 18 जुलाई 2018 को दिवाकर प्रसाद गौतम, जो कि गोरखपुर जीरो मांस प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर हैं,उन्होंने थाना लालगंज पर लिखित तहरीर दी थी कि ग्राहक सेवा केंद्र बेनीपुर और बाघापारा के संचालक विकास और आदित्य कुमार खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.
खाता धारकों ने आरोप लगाया गया कि दोनों भाइयों ने उनके जमा किए गए रुपयों को उनके खातों में न जमा करके स्वयं के उपयोग में लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्त लगभग 9 महीने से फरार चल रहे थे, इनके विरुद्ध कुर्की का आदेश भी हो चुका है.