उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: टिकट हैकर शमशेर आलम चढ़ा पुलिस के हत्थे, चला रहा था आईआरसीटीसी हैक करने का नेटवर्क - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस और आरपीएफ की टीम ने रेलवे टिकट हैकर शमशेर आलम को गिरफ्तार किया है. शमशेर आलम कई प्रदेशों में आईआरसीटीसी हैक करने का नेटवर्क चला रहा था.

etv bharat
टिकट हैकर शमशेर आलम गिरफ्तार.

By

Published : Jan 31, 2020, 8:29 PM IST

बस्ती: रेलवे की साइट हैक कर तत्काल टिकट बनाकर करोड़ों की कालाबाजारी करने वाले 25 हजार ईनामी को बस्ती पुलिस और आरपीएफ टीम ने अरेस्ट किया है. पकड़े गए हैकर के पास से एक फार्च्युनर गाड़ी, छह लाख रुपये कैश, एक लैपटाप, एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पकड़ा गया हैकर शमशेर आलम जनपद गोंडा का रहने वाला है.

टिकट हैकर शमशेर आलम गिरफ्तार.

पुरानी बस्ती पुलिस और आरपीएफ और स्वाट टीम ने शमशेर को पटेल चौक से अरेस्ट किया है. पकड़ा गया आरोपी आईआरसीटीसी की जारी की गई व्यक्तिगत आईडी के समानांनतर बड़ी संख्या में फर्जी आईडी तैयार कर एक ही समय में सैकड़ों टिकट बुक कर लेता था. उन टिकटों को रेलवे यात्रियों को ब्लैक में दो से तीन गुना दाम पर बेचता था. इस के अलावा अपने अवैध साफ्टवेयर को मासिक किराए पर एजेंटों को बेचता था.

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: बच्चों को छोड़ने के लिए 23 करोड़ की रखी थी डिमांड

एसपी हेमराज मीणा ने बताया की ये तीन से चार हजार एजेंटों के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करते थे, उन एजेंटों से महीने में साफ्टवेयर का किराया लिया जाता था. पकड़े गए आरोपी के 9 बैंक एकाउंट को चेक किया गया है. एक सितम्बर 2018 से लेकर अप्रैल 2019 तक 5.32 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है, उन पैसों से ये प्रापर्टी और गाड़ी खरीदता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details