बस्ती: रेलवे की साइट हैक कर तत्काल टिकट बनाकर करोड़ों की कालाबाजारी करने वाले 25 हजार ईनामी को बस्ती पुलिस और आरपीएफ टीम ने अरेस्ट किया है. पकड़े गए हैकर के पास से एक फार्च्युनर गाड़ी, छह लाख रुपये कैश, एक लैपटाप, एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. पकड़ा गया हैकर शमशेर आलम जनपद गोंडा का रहने वाला है.
पुरानी बस्ती पुलिस और आरपीएफ और स्वाट टीम ने शमशेर को पटेल चौक से अरेस्ट किया है. पकड़ा गया आरोपी आईआरसीटीसी की जारी की गई व्यक्तिगत आईडी के समानांनतर बड़ी संख्या में फर्जी आईडी तैयार कर एक ही समय में सैकड़ों टिकट बुक कर लेता था. उन टिकटों को रेलवे यात्रियों को ब्लैक में दो से तीन गुना दाम पर बेचता था. इस के अलावा अपने अवैध साफ्टवेयर को मासिक किराए पर एजेंटों को बेचता था.