बस्ती:जिले की लालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो बाइक, देसी तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू, लोहे का सब्बल, पेंचकस, दो टॉर्च, चार मोबाइल आदि बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
- थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार को सूचना मिली कि देर रात उजियानपुर मोड़ पर मौजूद कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं.
- एसओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद चार युवकों में से तीन को पकड़ लिया और एक युवक मौके से भाग निकला.
- गिरफ्तार युवकों में पवन यादव, नरेंद्र चौधरी और इमामुद्दीन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: दक्षिण भारत के दो आतंकवादी यूपी में घुसे, आईजी ने बॉर्डर पर जारी किया अलर्ट