उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: चोरी की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार, दो बाइक समेत देसी तमंचा बरामद - बस्ती पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के बस्ती में लालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया.

etv bharat
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2020, 8:07 AM IST

बस्ती:जिले की लालगंज पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो बाइक, देसी तमंचा, दो कारतूस, एक चाकू, लोहे का सब्बल, पेंचकस, दो टॉर्च, चार मोबाइल आदि बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार.
  • थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार को सूचना मिली कि देर रात उजियानपुर मोड़ पर मौजूद कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं.
  • एसओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद चार युवकों में से तीन को पकड़ लिया और एक युवक मौके से भाग निकला.
  • गिरफ्तार युवकों में पवन यादव, नरेंद्र चौधरी और इमामुद्दीन शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: दक्षिण भारत के दो आतंकवादी यूपी में घुसे, आईजी ने बॉर्डर पर जारी किया अलर्ट

अभियुक्तों ने पूछताछ के में बताया कि वे अपने एक साथी, जो मौके से भाग गया है उसके साथ कुदरहा बाजार में चोरी करने की योजना बना रहे थे. बरामद मोटरसाइकिल से हम लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे. चोरी का माल इन्हीं पर लादकर ले जाते हैं.

अभियुक्त पवन यादव पर वर्ष 2018 में लूट का मुकदमा लालगंज थाने में दर्ज है, जबकि नरेंद्र चौधरी पर वर्ष 2012 में लालगंज थाने में ही छिनैती का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कानूनी कारर्वाई करते हुए जेल भेज दिया है.
-पंकज, एएसपी, बस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details