उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Basti : पुजारी की मोहब्बत में पागल हुई 'मीरा', पति धर्मराज की कर दी हत्या - Murder In Basti

बस्ती जिले में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी.

etv bharat
मुंडेरवा थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 18, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:45 PM IST

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

बस्तीःमुंडेरवा थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को हुई एक शख्स की हत्या का पुलिस ने मंगलावर 18 अप्रैल को खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुंडेरवा थाना पुलिस के मुताबिक प्यार के चक्कर में पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की पीट-पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर डाल दिया, ताकि वह पुलिस से बच जाए.

मंदिर के पुजारी से हुआ इश्क
पूरा मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोहे गांव का है. यहां की रहने वाली मीरा का पति बाहर रहकर नौकरी करता था. मीरा अक्सर अपने बहन के घर किठूरी गांव जाती थी और वहां पर एक मंदिर में जाकर पूजा - पाठ करती थी. पूजा-पाठ करने के दौरान उसका संपर्क मंदिर के पुजारी गुड्डू से हो गया. इसके बाद पूजा-पाठ के बहाने इन दोनों का संबंध बढ़ता गया और यह संबंध प्यार में तब्दील हो गया.

वहीं, इसकी भनक जब उसके पति धर्मराज को लगी तो वह वापस अपने गांव आया और पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं मृतक धर्मराज ने मीरा के बहन के पति को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई, क्योंकि मीरा अक्सर अपने बहन के घर पर जाती थी और वहीं से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था.

पूजा कराने के बहाने पति को लेकर प्रेमी के पास गई थी मीरा
मामले जानकारी पति धर्मराज को लगने के बाद आए दिन धर्मराज और मीरा में कहासुनी होती थी, जिससे तंग आकर मीरा ने अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने किसी तरह से अपने पति को मनाकर गृह क्लेश की शांति के लिए पूजा-पाठ करवाने की बात की. इसके बाद उसका पति मान गया और मीरा अपने पति को लेकर फिर से को अपने बहन के घर जा पहुंची. अगले दिन 10 अप्रैल को प्लान के मुताबिक वह अपने प्रेमी पुजारी के पास पहुंची, जहां पर पुजारी गुड्डू ने अपनी प्रेमिका और प्रेमिका के बहन के पति के साथ मिलकर धर्मराज को ईटों से कूंच-कूचकर अधमरा कर दिया.

दुर्घटना दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका
जब धर्मराज बदहवास हो गया तो उसे पास के रेलवे ट्रैक पर ले जाकर इन तीनों ने फेंक दिया, ताकि हर किसी को यह लगे कि या हत्या नहीं दुर्घटना है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेलवे ट्रैक पर जब ट्रेन आई तो धर्मराज का केवल हाथ कटा, जिसके बाद धर्मराज दर्द से चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और इसकी सूचना उन्होंने रेलवे पुलिस को दी. इसके बाद रेलवे पुलिस ने धर्मराज को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी मुंडेरवा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची मुंडेरवा थाना पुलिस ने घटना को जाना और उसकी जांच शुरू कर दी. जब मुंडेरवा पुलिस ने घटना की कड़ी से कडी जोड़ने शुरू की तो वह हैरान रह गई. उसे यह पता चला कि धर्मराज की पत्नी और मंदिर के पुजारी के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था और यह बात उसके पति को नागवार गुजरती थी. इसको लेकर इन दोनों ने धर्मराज की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुजारी गुड्डू, प्रेमिका मीरा और प्रेमिका के बहन के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी प्रीति खरवार ने बताया कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के ऊंचगांव जमोहे के रहने वाले धर्मराज नाम के एक शख्स की उसकी ही पत्नी और कुछ अन्य ने मिलकर 15 अप्रैल को हत्या कर दी थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. इसमें मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के बाद इस मामले में तीन आरोपी अरेस्ट किए गए हैं. प्रकरण की विवेचना उनके द्वारा की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः फिरोजाबाद में वृद्ध का अपहरण करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Apr 18, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details