बस्तीःजनपद के रूधौली में इज्जत की खातिर की गई हत्या (honor killing) में पुलिस ने सोमवार को बड़ा खुलासा किया है. प्रेमी युगल के डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. घर वालों ने इनको आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर युवक की हत्याकर शव को फेंक दिया था.
बता दें कि बीते 27 अगस्त को गन्ने के खेत में 18 वर्षीय अंकित नाम के युवक का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित गांव के ही इरशाद के घर ट्रैक्टर चालक का काम करता था. इसी बीच अंकित का इरशाद की बहन से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. 26 अगस्त की रात में मृतक अंकित और उसकी प्रेमिका को घर वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद लड़की के भाइयों ने अंकित की गला दबा कर हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया.
इसी बीज उसी रात लड़की की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बिना किसी सूचना के लड़की के शव को दफन कर दिया. पुलिस ने जब दोनों घटनाओं को कनेक्ट किया तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया. इसके बाद पुलिस ने लड़की का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लड़की के कमरे की जब जांच की गई तो वहां पर कीटनाशक दवा पाई गई है. पुलिस को शक है की जब युवक की हत्या की गई उस के बाद लड़की ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- गर्म सब्जी न देने पर पति ने दिया तलाक, पत्नी ने लगाई एसपी से गुहार
पुलिस ने बताया कि लड़की के कमरे में फॉरेंसिक टीम को ह्यूमन हेयर और जहरीले पदार्थ की शीशी मिली है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. लड़की का विसरा भी प्रीरिजर्व किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लड़की की मौत के राज से पर्दा उठेगा. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया की डबल मर्डर के तीनों आरोपियों इरशाद, इरफान और इसरार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ धारा 302 और एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाए गए बच्चे, बंधुआ बनाकर करा रहा था काम