बस्ती: हाल में ही जिले में चोरों की एक गैंग ने चोरी की 2 घटनाओं को अंजाम दिया था. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी. शनिवार को पुरानी बस्ती की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों के नाम दिनेश उर्फ भल्लू, आकाश कुमार, कुलदीप कुमार और दिनेश यादव हैं.
शातिर चोर कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
- हाल ही में चोरों ने पचपेडिया मार्ग पर स्थित एक मकान में रखे पूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया था.
- कुछ दिन बाद चोरों ने निखिल ट्रेड्स नामक दुकान में टीन शेड काटकर सामान को गायब कर दिया था.
- लोगों द्वारा मामले की सूचना देने पर पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था.
- सीओ सिटी के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष ने मामले की प्राथमिकता के साथ खोजबीन शुरू कर दी.
- पुरानी बस्ती पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वालों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.