बस्ती: जिले की स्वाट टीम और परशुरामपुर पुलिस ने अयोध्या के मिल्कीपुर में सात मार्च को ओला कार लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कार सहित दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाश कार को बेचने छपिया जा रहे थे तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की. नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता कर कार्रवाई की जानकारी दी.
बस्ती: ओला कार लूटने वाले तीन लोग चढ़े पुलिस के हत्थे - ओला कार को लूटा
यूरी के बस्ती में पुलिस ने ओला कार लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपियों ने दिल्ली के आनंद विहार से सात मार्च को फैजाबाद के लिए कार बुक की थी. जिसको उन लोगों ने रास्ते में लूट लिया था.
क्या है पूरा मामला
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपियों में अभिषेक सिंह छावनी थाना क्षेत्र के दुबौली दूबे और जसवंत दुबौलिया का रहने वाला है, जबकि अनिकेत सिंह अयोध्या जनपद के इनायतनगर का निवासी है. तीनों की गिरफ्तारी शनिवार की देर रात परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेरता नहर पुलिया के पास से की गई थी. तीनों पर अयोध्या के इनायतनगर के अलावा परशुरामपुर थाने में विभिन्न आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया है कि उन्होंने दिल्ली के आनंद विहार से सात मार्च को फैजाबाद के लिए कार बुक की थी. जिसके बाद फैजाबाद आते समय रात्रि में तीन बजे मिल्कीपुर ईंटगांव पहुंचने पर सुनसान स्थान देखकर कार रुकवा ली. इसके बाद असलहे के बल पर चालक को धमकाया और उसकी पिटाई कर दी. चालक से मोबाइल फोन छीनकर चालक को भगा दिया और कार लेकर फरार हो गए. पकड़े जाने के डर से रास्ते में ही चालक के मोबाइल फोन को फेंक दिया और आगे जाने पर कार के आगे तथा पीछे के नंबर की प्लेट निकालकर फेंक दी.
एसपी आशीष ने बताया कि 20 मार्च को वह एक आदमी से गाड़ी को बिकवाने की बात करने वे छपिया जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया.