उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 25 मोबाइल बरामद - sp hemraj meena

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर के पास से चोरी की 25 मोबाइल भी बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी चोरी के मोबाइल को सस्ते दामों पर बेच देता था.

etv bharat
मोबाइल चोर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 20, 2020, 4:28 AM IST

बस्ती: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत दुबौलिया पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर कुनाल सिंह को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस ने चोर के पास से चोरी के 25 अदद मोबाइल, 7 अदद चार्जर, 03 अदद मोबाइल बैटरी, एक अदद एयर फोन, चोरी में प्रयुक्त एक अदद आला नकब भी बरामद किया गया है. एसपी हेमराज मीणा के मुताबिक थाना दुबौलिया के विशेषरगंज चौराहे पर एनके मोबाइल सेन्टर में 26 सितम्बर की रात्रि में अज्ञात चोर ने विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल और मोबाइल से सम्बन्धित अन्य सामानों की चोरी की गयी थी.

गिरफ्तार चोर ने पूछताछ में बताया गया कि मोबाइल सेन्टर के दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में से चोरी की थी. आरोपी चोरी के मोबाइल को राहगीरों को कम दामों पर बेच देता था और जो रुपये मिलता है, उससे जेब खर्च चलाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details